
दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम से 1,698 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कार्य के तहत कंपनी को 30 महीनों के भीतर एक्सेस-कंट्रोल्ड नागपुर-मुंबई सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे का निर्माण करना है। ठेका मिलने से दिलीप बिल्डकॉन का शेयर सकारात्मक स्थिति में है।
बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 833.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 846.00 रुपये पर खुला। 12.35 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 4.35 रुपये या 0.52% की वृद्धि के साथ 838.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। अभी तक के कारोबार में दिलीप बिल्डकॉन का ऊपरी स्तर 848.95 रुपये और निचला स्तर 835.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2018)
Add comment