
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर (MCLR) में 10 आधार अंकों तक कटौती कर दी है।
बैंक ने एक दिन के लिए 8.10% से घटा कर 8.00% कर दी है। हालाँकि बैंक ने एक महीने के लिए 8.10%, तीन महीनों के लिए 8.20%, 6 महीनों के लिए 8.40% और एक साल की अवधि के लिए 8.75% एमसीएलआर बरकरार रखी है। एमसीएलआर वह दर होती है, जिससे कम पर कोई भी बैंक आरबीआई द्वारा अनुमत कुछ मामलों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर में कटौती के बाद आज बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है।
बीएसई में बैंक का शेयर 12.81 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 12.64 रुपये पर खुला, जो आज इसका निचला स्तर पर भी रहा। सत्र के अंत में यह 0.09 रुपये या 0.70% की कमजोरी के साथ 12.72 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2018)
Add comment