आज ए2जेड इन्फ्रा (A2z Infra) के शेयर में 3% से अधिक की मजबूती आयी है।
कंपनी को नेपाल सरकार के उद्यम नेपाल इलेक्ट्रिसिटी अथोरिटी से 11/.04 केवी वितरण सिस्टम के डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और चालू करने के लिए 94.87 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसी खबर का कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में ए2जेड इन्फ्रा का शेयर 18.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 18.80 रुपये पर खुला। लाल रेखा के आस-पास कारोबार करने के बाद करीब पौने 11 बजे एक उछाल के साथ यह 20.25 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। इसके बाद पौने 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.65 रुपये या 3.43% की मजबूती के साथ 19.60 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2018)
Add comment