खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ल्युपिन, पिरामल एंटरप्राइजेज, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, टाटा स्टील और एनआईआईटी टेक शामिल हैं।
ल्युपिन - कंपनी ने आलोक सोनिग को सीईओ - यूएस जेनरिक ऐंड ग्लोबल हेड - जेनेरिक आरऐंडडी ऐंड बायोसिमिलर्स नियुक्त किया।
इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स - वेदांत स्टार ने 19,61,67,342 शेयर खरीदने का प्रस्तावित पत्र भेजा।
पिरामल एंटरप्राइजेज - केयर रेटिंग ने कंपनी के डिबेंचरों को केयर एए रेटिंग दी।
स्ट्राइड्स फार्मा - यूएसएफडीए ने बेंगलुरु में स्थित फॉर्मुलेशंस संयंत्र का पूर्व अनुमोदन उत्पाद निरीक्षण किया।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल - कंपनी ने सरस्वत कॉ-ऑपरेटिव बैंक के साथ बैंक अश्योरेंस करार किया।
साउथ इंडियन बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया।
स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स - कंपनी ने सीएफओ नवीन सोरोट ने पद से इस्तीफा दिया।
एनआईआईटी टेक - कंपनी ने चेन-एम पेश किया, जो एयरलाइंस और इसके साझेदारों के लिए ब्लॉकचेन संचालित समाधान है।
टाटा स्टील - टाटा स्टील ने क्रिएटिव पोर्ट डेवलपमेंट में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2018)
Add comment