खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें पीएनबी, कर्नाटक बैंक, केनरा बैंक, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज और ट्राइडेंट शामिल हैं।
केसोराम इंडस्ट्रीज - कंपनी को औद्योगिक उद्देश्य से करीब 675 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने के लिए कर्नाटक सरकार की मंजूरी मिली।
डीबी रियल्टी - कंपनी नीलकमल रियल्टर्स टावर में हिस्सेदारी बढ़ायेगी।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - केयर ने 1,015 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर रेटिंग संशोधित की।
पीएनबी - बैंक ने सरकार द्वारा 5,431 करोड़ रुपये के पूँजी निवेश को मंजूरी दी।
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज - इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू के उप-विभाजन के उद्देश्य से बोर्ड ने 22 अक्टूबर को रिकॉर्ड तिथि तय किया।
कर्नाटक बैंक - बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस के सहयोग से बैंक ने एक अद्वितीय क्यूआर कोड आधारित तत्काल दो व्हीलर बीमा पॉलिसी लॉन्च की।
केनरा बैंक - बैंक ने 250 करोड़ रुपये तक की इक्विटी शेयर पूँजी जुटाने का फैसला किया।
आरपीजी लाइफ - निदेशक प्रबंधक सीटी रंगनाथन ने इस्तीफा दिया।
इंडोविंड एनर्जी - बोर्ड ने मेरिल लिंच इंटरनेशनल को 1,03,208 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी।
टाइम टेक्नोप्लास्ट - प्रमोटरों ने 1.1% हिस्सेदारी बेची।
ट्राइडेंट - कंपनी ने 50 करोड़ रुपये के जारी किये गये डिबेंचरों को रिडीम कर दिया है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2018)
Add comment