कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस (Bajaj Allianz General Insurance) के साथ मिल कर एक विशिष्ट क्यूआर कोड आधारित तत्काल दोपहिया वाहन बीमा पॉलिसी शुरू की है।
यह एक कागज रहित प्रणाली है, जिसके जरिये 2 मिनट में दोपहिया वाहन बीमा पॉलिसी जारी की जा सकती है।
उधर बीएसई में कर्नाटक बैंक का शेयर 99.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 101.05 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद बैंक के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। करीब 10.50 बजे यह 0.95 रुपये या 0.95% की गिरावट के साथ 99.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2018)
Add comment