दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने अमेरिका के ब्रिस्टल में स्थित अपने एंटीबायोटिक दवा उत्पादन संयंत्र और संबंधित संपत्तियों की बिक्री पूरी कर ली है।
डॉ रेड्डीज ने यह सौदा यूएई की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी की सहायक इकाई नियोफार्मा (Neopharma) के साथ किया है। सौदे में 3,90,000 वर्ग फुट में फैला उत्पादन संयंत्र और 24,000 वर्ग फुट में फैली प्रोसेसिंग इकाई मौजूद है।
दूसरी ओर सोमवार को बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 19.00 रुपये या 0.75% की कमजोरी के साथ 2,511.25 रुपये पर बंद हुआ। कल यह साढ़े 12 बजे तक गिरता रहा और इसके बाद ही शेयर में मजबूती आनी शुरू हुई। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 2,687.45 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा और 1,888.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 02 अक्टूबर 2018)
Add comment