
खबरों के अनुसार रियल एस्टेट कंपनी शोभा (Sobha) उत्तरी बेंगलुरु और गिफ्ट सिटी (गुजरात) में नयी सस्ती आवासीय परियोजनाएँ पेश करने जा रही है।
खबर है कि कंपनी के बेंगलुरु, थ्रिसुर, पुणे और कोचिन में भी नयी परियोजनाएँ शुरू करने की योजना है। इस खबर के सहारे आज शोभा का शेयर पूरे सत्र में हरे निशान में बना रहा।
बीएसई में शोभा का शेयर 393.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 403.95 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 405.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 1.25 रुपये या 0.32% की बढ़त के साथ 395.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2018)
Add comment