फाइबर ऑप्टिक केबल (ओएफसी) निर्माता कंपनी हिमाचल फ्यूचरिस्टिक (Himachal Futuristic) को बीएसएनएल (BSNL) से 366.36 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
सरकारी दूरसंचार कंपनी से मिले कार्य के अनुसार हिमाचल फ्यूचरिस्टिक को असम में सर्वेक्षण और परीक्षण के बाद ओएफसी और जीपीओएन नेटवर्क चालू करना है। साथ ही 7 साल तक इस नेटवर्क के संचालन और रखरखाव की भी जिम्मेदारी कंपनी पर होगी। इस परियोजना के तहत असम के 58 ब्लॉकों में 601 ग्राम पंचायतें ब्रॉडबैंड सेवा से जुड़ेंगी।
गौरतलब है कि हिमाचल फ्यूचरिस्टिक को यह ठेका केंद्र सरकार के भारतनेट फेज - II कार्यक्रम के अंतर्गत मिला है, जो डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का एक मुख्य आधार है। कंपनी को बीएसएनएल से इसी योजना के तहत अन्य राज्यों में समान कार्य के लिए पहले भी ठेके मिले हैं।
हालाँकि इस खबर का हिमाचल फ्यूचरिस्टिक के शेयर पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 20.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 20.70 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में हिमाचल फ्यूचरिस्टिक का शेयर 20.70 रुपये और 20.15 रुपये के दायरे में रहा है। सवा 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.20 रुपये या 0.98% की गिरावट के साथ 20.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2018)
Add comment