शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टेक महिंद्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा, एलआईसी हाउसिंग, भारत पेट्रोलियम और कैडिला हेल्थकेयर

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टेक महिंद्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा, एलआईसी हाउसिंग, भारत पेट्रोलियम और कैडिला हेल्थकेयर शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - टेक महिंद्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक, एबीबी इंडिया, आईडीएफसी, इन्फो एज, आईआरबी इन्फ्रा, जेके टायर, फिलिप्स कार्बन, वक्रांगी, कमिंस इंडिया, भूषण स्टील, रैमको सीमेंट्स, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, इमामी, टाटा ग्लोबल, यूनिकेम लैब, श्री रेणुका शुगर्स, भारत गियर्स, कंटेनर कॉर्प, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बिड़ला कॉर्प, प्रेस्टीज एस्टेट्स, डालमिया भारत, टोरेंट पावर, नेशनल फर्टिलाइजर्स, वेलस्पन एंटरप्राइजेज और इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स
भारत पेट्रोलियम - तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 2,293.3 करोड़ रुपये से घट कर 1,218.7 करोड़ रुपये रह गया।
जस्ट डायल - कंपनी का शुद्ध लाभ 37.46 करोड़ रुपये से बढ़ कर 48.38 करोड़ रुपये हो गया।
फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज - तिमाही मुनाफा 28.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 76.4 करोड़ रुपये रहा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - 1,530.7 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले बैंक को इस साल जुलाई-सितंबर में 139 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
स्वराज इंजंस - स्वराज इंजंस का मुनाफा 23.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 8% अधिक 25.37 करोड़ रुपये रहा।
ग्रेन्यूल्स इंडिया - कंपनी ने साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में 40.3 करोड़ रुपये से 49.4% अधिक 60.2 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस - कंपनी का तिमाही लाभ 513.9 करोड़ रुपये से 11.5% अधिक 573.2 करोड़ रुपये रहा।
चेन्नई पेट्रोलियम - कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा तिमाही दर तिमाही आधार पर 156 करोड़ रुपये से घट कर 27 करोड़ रुपये रह गया।
बल्लारपुर इंडस्ट्रीज - बल्लारपुर इंडस्ट्रीज का घाटा 293.67 करोड़ रुपये से घट कर 142.64 करोड़ रुपये रह गया।
सनटेक रियल्टी - कंपनी ने 25 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये हैं।
कैडिला हेल्थकेयर - कंपनी ने विंडलास हेल्थकेयर के 51% शेयर खरीदे। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"