खबरों के अनुसार ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) फ्यूचर ग्रुप (Future Group) की फ्यूचर रिटेल (Future Retail) में 9.5% हिस्सेदारी खरीदेगी।
खबर है कि इस संबंध में 14 नवंबर को समझौते की घोषणा हो सकती है। अमेजन, फ्यूचर रिटेल में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) के रूप में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
बता दें कि सौदे को लेकर बातचीत जनवरी 2018 में दोनों कंपनियों के प्रमुखों, किशोर बियानी और जेफ बेजोस, की मुलाकात से शुरू हुई थी। फ्यूचर रिटेल में हिस्सेदारी का अधिगग्रण अमेजन अपनी इकाई के जरिये करेगी, जो एक एफपीआई के रूप में पंजीकृत है।
गौरतलब है कि कोई एफपीआई किसी भारतीय इकाई में एक कंपनी के रूप में 10% से कम हिस्सेदारी ही हासिल कर सकती है। मगर एक भारतीय कंपनी कई एफपीआई कंपनियों को 49% तक हिस्सेदारी बेच सकती है।
दूसरी ओर बीएसई में फ्यूचर रिटेल का शेयर 502.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 506.10 रुपये रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में मजबूत स्थिति में कारोबार करने के बाद 10 बजे इसमें गिरावट आनी शुरू हुई और तब से यह दबाव में ही है। 1 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 3.50 रुपये या 0.70% की कमजोरी के साथ 499.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2018)
Add comment