शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो इस कारण ड्रेजिंग कॉर्प (Dredging Corp) का शेयर पहुँचा ऊपरी सर्किट पर

आज सरकारी कंपनी ड्रेजिंग कॉर्प (Dredging Corp) का शेयर ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।

दरअसल यूनियन कैबिनेट ने ड्रेजिंग कॉर्प में पूरी सरकारी हिस्सेदारी चार बंदरगाहों के एक संघ को बेचने को मंजूरी दे दी है। इनमें विशाखापट्टनम पोर्ट ट्रस्ट (Vishakhapatnam Port Trust), पारादीप पोर्ट ट्रस्ट (Paradeep Port Trust), जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (Jawaharlal Nehru Port Trust) और कांदला पोर्ट ट्रस्ट (Kandla Port Trust) शामिल हैं। केंद्र सरकर की ड्रेजिंग कॉर्प में 73.44% हिस्सेदारी है। इस खबर का कंपनी के शेयर पर काफी अच्छा असर पड़ा है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पीएसयू कंपनियों में विनिवेश के जरिये 80,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है। चालू वित्त वर्ष में अब तक पीएसयू हिस्सेदारी बिकवाली के जरिये 15,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
बीएसई में ड्रेजिंग कॉर्प का शेयर 348.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 383.15 रुपये पर खुला, जो इसके ऊपरी सर्किट का भी भाव है। शुरुआत में थोड़ी उठापटक के बाद साढ़े 9 बजे के आस-पास से यह ऊपरी सर्किट स्तर पर ही है। 11.10 बजे कंपनी का शेयर 34.80 रुपये या 9.99% की मजबूती के साथ 383.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"