
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टीवीएस मोटर, एनबीसीसी, ल्युपिन, गोदरेज इंडस्ट्रीज और जेट एयरवेज शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - टाटा स्टील, अपोलो टायर्स, अशोक लेलैंड, कॉर्पोरेशन बैंक, दिलीप बिल्डकॉन, जिंदल स्टील, लेमन ट्री, महानगर गैस, एनएमडीसी और सन फार्मा
एचसीएल टेक - एचसीएल टेक और नेटब्रेन ने समझौता किया है।
बैंक ऑफ इंडिया - बैंक को जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,156 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
श्री सीमेंट - कंपनी को 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 49.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
एनबीसीसी - कंपनी को आयुष मंत्रालय से 260 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
ल्युपिन - ल्युपिन ने अमेरिका में एक नयी दवा पेश की।
अरबिंदो फार्मा - अरबिंदो फार्मा की इकाई एडवेंट फार्मा से एक उत्पाद का अधिग्रहण करेगी।
जेट एयरवेज - जेट एयरवेज को चालू वित्त की दूसरी तिमाही में 1,297.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।
गोदरेज इंडस्ट्रीज - कंपनी का तिमाही मुनाफा साल दर साल आधार पर 59% अधिक 189.5 करोड़ रुपये रहा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - बोर्ड ने इक्विटी शेयर जारी करके 600 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
आयशर मोटर्स - दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5.9% की बढ़त के साथ 548.8 करोड़ रुपये रहा।
टीवीएस मोटर - टीवीएस मोटर ने बांग्लादेश में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी पेश की। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018)
Add comment