गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने विभिन्न कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत ऑप्शनों का इस्तेमाल करने वाले कर्मियों को 10 रुपये प्रति वाले 4,266 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं। भारत फाइनेंशियल द्वारा आज आवंटित किये गये शेयर कंपनी के मौजूदा शेयरों के समरूप होंगे।
उधर शुक्रवार को बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर 13.55 रुपये या 1.44% की गिरावट के साथ 926.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,248.65 रुपये और न्यूनतम भाव 824.30 रुपये रहा है। गौरतलब है कि भारत फाइनेंशियल की बाजार पूँजी इस समय 12,978.65 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2018)
Add comment