देश की सबसे बड़ी प्रिंट मीडिया कंपनी डीबी कॉर्प (DB Corp) के रेडियो विभाग 'माय एफएम' ने विज्ञापन दरों में 15% का इजाफा किया है।
माय एफएम की 15 नवंबर से प्रभावी नयी विज्ञापन दरें जिन मुख्य बाजारों में लागू हुई हैं, उनमें अहमदाबाद, चंडीगढ़, जयपुर, इंदौर, भोपाल, नागपुर, रायपुर, सूरत, नाशिक, औरंगाबाद और राजकोट शामिल हैं। गौरतलब है कि माय एफएम के अलावा दैनिक भास्कर, दिव्य भास्कर, दिव्य मराठी और सौराष्ट्र समाचार अखबार डीबी कॉर्प का हिस्सा हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में डीबी कॉर्प का शेयर 178.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 178.10 रुपये पर खुला। सवा 12 बजे के करीब तेजी के साथ यह 182.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, मगर अगले कुछ ही मिनटों में इसने सारी बढ़त गँवा दी। पौने 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.05 रुपये या 0.03% की मामूली गिरावट के साथ 178.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस समय डीबी कॉर्प की बाजार पूँजी 3,123.26 करोड़ रुपये है। वहीं इसके शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सर्वाधिक भाव 389.00 रुपये और निचला स्तर 152.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2018)
Add comment