खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टीसीएस, आईडीबीआई बैंक, जेट एयरवेज, नेस्ले इंडिया और महानगर गैस शामिल हैं।
टीसीएस - कंपनी ने यूएस प्रबंधन परामर्श फर्म ब्रिजपॉइंट ग्रुप के कारोबार का अधिग्रहण किया।
सिकाल लॉजिस्टिक्स - कंपनी को कोयला निकालने के लिए महानदी कोलफील्ड्स से ठेका मिला है।
मर्केटर - कंपनी ने 28.54 करोड़ रुपये में पुराना जहाज एम.एस. वेदिका प्रेम बेचा।
जेट एयरवेज - कंपनी के मुताबिक जेट एयरवेज से नरेश गोयल के बाहर निकलने की खबर अनुमानित है।
आईडीबीआई बैंक - बैंक ने पुष्टि की कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने बैंक के अधिग्रहण के लिए एलआईसी को मंजूरी दे दी है।
महानगर गैस - 29 नवंबर से कंपनी के अध्यक्ष और अतिरिक्त निदेशक के रूप में भुवन चंद्र त्रिपाठी की नियुक्ति को मंजूरी दी।
गैमन इंडिया - कंपनी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 165.24 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
नेस्ले इंडिया - निदेशक मंडल 5 दिसंबर, 2018 को वर्ष 2018 के लिए तीसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा पर विचार करेगा।
इलाहाबाद बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन कर दिया है, जो 1 दिसंबर से लागू होगी।
इंडोको रेमेडीज - कंपनी ने पातालगन में एक नयी अत्याधुनिक एपीआई विनिर्माण सुविधा शुरू की। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2018)
Add comment