टीटागढ़ वैगंस (Titagarh Wagons) को भारतीय रेलवे से 1,560.87 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी के शेयर में 6.5% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। टीटागढ़ वैगंस को भारतीय रेलवे ने 5,058 माल डिब्बों के निर्माण और आपूर्ति का कार्य सौंपा है।
अनुबंध के तहत कंपनी को 1,686 डिब्बों की आपूर्ति पहले 6 महीनों में करनी है, जबकि बाकी डिब्बे फरवरी 2020 तक भारतीय रेलवे को सौंपने हैं। इन डिब्बों को कोयला, इस्पात, पत्थर आदि ढोने के लिहाज से तैयार किया जायेगा।
बीएसई में टीटागढ़ वैगंस का शेयर 66.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 68.50 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में टीटागढ़ वैगंस का शेयर 72.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक ऊपर गया है। इसके बाद करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 4.50 रुपये या 6.76% की बढ़ोतरी के साथ 71.05 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 820.82 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में टीटागढ़ वैगंस के शेयर का भाव 182.15 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 61.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2018)
Add comment