आज इंडियन ह्यूम पाइप (Indian Hume Pipe) का शेयर करीब 3% वृद्धि के साथ बंद हुआ।
इंडियन ह्यूम पाइप ने कल बाजार बंद होने के बाद कंपनी को 502.89 करोड़ रुपये का ठेका मिलने की जानकारी दी थी, जिसका असर आज इसके शेयर भाव पर देखने को मिला।
कंपनी को यह ठेका आंध्र प्रदेश पेय जल आपूर्ति निगम से मिला है, जिसके तहत गुंटुर जिले में पेय जल आपूर्ति परियोजना का निर्माण किया जाना है। परियोजना पूरी की जाने की समयावधि 24 महीने है।
उधर बीएसई में इंडियन ह्यूम पाइप का शेयर 340.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 35.00 रुपये पर खुला। साढ़े 9 बजे के करीब एक तीखी उछाल के साथ यह 368.35 रुपये तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर भी है। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 9.60 रुपये या 2.82% की मजबूती के साथ 350.40 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,697.59 करोड़ रुपये है।
गौरतलब है कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 465.00 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 220.25 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2018)
Add comment