कॉफी डे (Coffee Day) ने कॉफी डे काबिनी रिसॉर्ट्स (Coffee Day Kabini Resort) नाम से एक नयी सहायक कंपनी शुरू की है।
भारतीय कैफे श्रृंखला कॉफी डे की पूर्ण स्वामित्व वाली कॉफी डे काबिनी, हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र में सक्रीय होगी। मगर अभी कॉफी डे काबिनी ने कारोबार की शुरुआत नहीं की है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को कॉफी डे का शेयर 1.60 रुपये या 0.58% की कमजोरी के साथ 274.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,788.30 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कॉफी डे का शेयर 374.60 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 237.10 रुपये तक फिसला है।
बता दें कि कॉफी डे सीसीडी (कैफे कॉफी डे) नाम से मशहूर कैफे श्रंख्ला का संचालन करती है, जिसके 6 देशों में आउटलेट हैं। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2018)
Add comment