विद्युत उत्पाद निर्माता कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) ने एक नयी सहायक कंपनी स्थापित की है।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स ने पिनेकल्स लाइटिंग प्रोजेक्ट (Pinnacles Lighting Project) नाम से नयी सहायक इकाई शुरू की है।
पिनेकल्स लाइटिंग प्रोजेक्ट एलईडी स्ट्रीट लाइट्स और खंभों का डिजाइन, निर्माण, परीक्षण, आपूर्ति और रखरखाव संभालेगी। नयी सहायक कंपनी शुरू करने की खबर से क्रॉम्पटन ग्रीव्स का शेयर एक महीने के शिखर तक चढ़ा।
बीएसई में क्रॉम्पटन ग्रीव्स का शेयर 227.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 227.20 रुपये पर खुल कर 237.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है। अंत में क्रॉम्पटन ग्रीव्स का शेयर 6.80 रुपये या 2.99% की मजबूती के साथ 234.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 14,691.63 करोड़ रुपये है।
गौरतलब है कि पिछले 52 हफ्तों में क्रॉम्पटन ग्रीव्स का शेयर 295.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 190.20 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 01 जनवरी 2019)
Add comment