
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनएचपीसी, माइंडट्री और जेट एयरवेज शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडो थाई सिक्योरिटीज, सीएंट, रैलीज इंडिया, फेडरल बैंक, आदित्य बिड़ला मनी, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, एलऐंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, एयू स्मॉल बैंक बैंक, बर्नपुर सीमेंट, मास्टेक
मोतीलाल ओसवाल - कंपनी का तिमाही मुनाफा 248.32 करोड़ रुपये से घट कर 40.05 करोड़ रुपये रह गया।
जेट एयरवेज - कंपनी विभिन्न लागत में कटौती के उपायों, ऋण में कमी और धन जुटाने के विकल्पों पर काम कर रही है।
माइंडट्री - कंपनी का मुनाफा 206.3 करोड़ रुपये से घट कर 191.2 करोड़ रुपये रह गया।
5पैसा कैपिटल - कंपनी 25.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.67 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
इडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज - सहायक कंपनी इडेलवाइज अल्टरनेटिव एसेट एडवाइजर्स लिमिटेड ने ईआईएसएफ II, वैकल्पिक निवेश रणनीति फंड, को बंद कर दिया।
एनएचपीसी - कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।
कोलगेट पामोलिव - सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने एफएमसीजी फर्म में अपनी हिस्सेदारी घटायी है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2019)
Add comment