खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें लार्सन ऐंड टुब्रो, ल्युपिन, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल, फेडरल बैंक और एनबीसीसी शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - टाटा पावर, केनरा बैंक, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, आरबीएल बैंक, सेटको ऑटोमोटिव, जेन टेक्नोलॉजीज, म्यूजिक ब्रॉडकास्ट, इंटेलेक्ट डिजाइन, टीटीके प्रेस्टीज, पिरामल एंटरप्राइजेज, एस्कॉर्ट्स, चेन्नई पेट्रोलियम, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, सीएट, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, गोदरेज प्रॉपर्टीज, सिटी यूनियन बैंक, केपीआर मिल, प्राज इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ इंडिया, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स, वॉकहार्ट
लार्सन ऐंड टुब्रो - कंपनी का तिमाही मुनाफा 37% बढ़ कर 2,042 करोड़ रुपये रहा।
ल्युपिन - यूएसएफडीए ने कंपनी के पिथमपुर संयंत्र का 6 टिप्पणियों के साथ निरीक्षण पूरा किया।
इमामी - कंपनी ने जर्मन पर्सनल केयर ब्रांड क्रीम 21 का अधिग्रहण किया।
अजंता फार्मा - कंपनी का बोर्ड 30 जनवरी को शेयरों की वापस खरीद और तिमाही नतीजों पर विचार करेगा।
नीलकमल - कंपनी का तिमाही मुनाफा 17% घट कर 27.5 करोड़ रुपये रह गया।
गृह फाइनेंस - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 6.8% बढ़ कर 96.9 करोड़ रुपये हो गया।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल - अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफा 3.8% घट कर 318.6 करोड़ रुपये रह गया।
एनबीसीसी - एनबीसीसी को नयी दिल्ली में विश्व स्वास्थ्य संगठन - एसईएआरओ भवन के पुनर्विकास के लिए 228 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स - बोर्ड ने कार्यकारी पूँजी की सीमा 2,500 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 6,050 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी।
फेडरल बैंक - बैंक ने दिलीप सदरंगानी को पार्ट टाइम चेयरमैन नियुक्त किया। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2019)
Add comment