डीटीएच (DTH) सेवा प्रदाता डिश टीवी (Dish TV) के शेयर में आज 6% से अधिक की कमजोरी दिख रही है।
गिरावट के कारण कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा है। दरअसल बीएसई ने डिश टीवी से एक खबर पर स्पष्टीकरण माँगा था। उस खबर के मुताबिक एस्सेल ग्रुप और एक कंपनी के बीच एक संबंध उभरा है, जिसकी संदिग्ध नोटबंदी जमाओं के लिए जाँच की जा रही है। खबरों के मुताबिक वह कंपनी नित्यांक इन्फ्रा (Nityank Infra) है।
बीएसई को दिये स्पष्टीकरण में डिश टीवी ने कहा है कि इसका नित्यांक इन्फ्रा के साथ कोई लेन-देन नहीं हुई है। डिश टीवी के अनुसार नित्यांक इन्फ्रा के संबंध में गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय द्वारा माँगी गयी जानकारी भी कंपनी ने मुहैया की थी। कंपनी ने यह भी साफ किया है कि नित्यांक एक स्वतंत्र कंपनी है, जिसका डिश टीवी के प्रमोटर एस्सेल ग्रुप से कोई संबंध नहीं है।
मगर स्पष्टीकरण का डिश टीवी के शेयर पर फिलहाल कोई असर नहीं दिख रहा है। बीएसई में डिश टीवी का शेयर 22.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 21.95 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 19.25 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। 12 बजे के करीब यह 1.45 रुपये या 6.42% की गिरावट के साथ 21.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2019)
Add comment