
पिज्जा श्रृंख्ला डोमिनोज (Dominos) की संचालक जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) पर 41.42 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है।
कंपनी पर यह जुर्माना राष्ट्रीय मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण (एनएए) ने जीएसटी (GST) का लाभ उपभोक्ताओं को न पहुँचाने के कारण लगाया है। इस खबर से कंपनी के शेयर में कमजोरी आयी है।
खबर है कि डोमिनोज ने 'स्टफ्ड गार्लिक ब्रेड' और 'मीडियम वेज पिज्जा' की कीमत कम नहीं की, जबकि जीएसटी की दर 18% से घटा कर 5% की जा चुकी है। इसकी शिकायत एक उपभोक्ता ने ई-मेल के की, जिसके बाद एनएए ने जुबिलेंट फूडवर्क्स पर जुर्माना लगा दिया। जीएसटी परिषद ने इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के बिना रेस्तराँ पर जीएसटी दर 18% से घटा कर 5% कर दी थी।
बीएसई में जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर 1,393.15 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,360.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के काराबोर में 1,320.80 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 60.55 रुपये या 4.35% की कमजोरी के साथ 1,332.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,575.00 रुपये और निचला स्तर 902.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2019)
Add comment