खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, अरबिंदो फार्मा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और कैडिला हेल्थकेयर शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - टाटा मोटर्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, अरबिंदो फार्मा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, कैडिला हेल्थकेयर, कॉफी डे एंटरप्राइजेज, इरोस इंटरनेशनल मीडिया, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी, इरकॉन इंटरनेशनल, एमआरएफ, खादिम इंडिया
मजेस्को - कंपनी ने राइट्स इश्यू लॉन्च किया।
मनप्पुरम फाइनेंस - कंपनी का तिमाही मुनाफा 44.3% की बढ़ोतरी के साथ 247.2 करोड़ रुपये रहा।
फ्यूचर कंज्यूमर - अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 5.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
वोडाफोन आइडिया - कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 5,004.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इंद्रप्रस्थ गैस - कंपनी का तिमाही मुनाफा 6% बढ़ कर 198 करोड़ रुपये रहा।
कमिंस इंडिया - मुनाफा 9% अधिक 187.1 करोड़ रुपये रहा।
आंध्र बैंक - आधार दर 9.50% कर दी।
यूएफओ मूवीज - तिमाही मुनाफा 28% बढ़ कर 14.6 करोड़ रुपये रहा।
टीबीजेड - मुनाफा 50% की बढ़ोतरी के साथ 11.1 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2019)
Add comment