खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारत पेट्रोलियम, टाटा स्टील, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और सीएट शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - भारत पेट्रोलियम, टाटा स्टील, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, सन टीवी, यूको बैंक, अल्केम लैब, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, आयनॉक्स विंड, कोचिन शिपयार्ड, इंजीनियर्स इंडिया, हिमाचल फ्यूचरिस्टिक्स, जेके लक्ष्मी सीमेंट और वीआईपी इंडस्ट्रीज
जेट एयरवेज - लीज करार के तहत पट्टेदारों को बकाया राशि का भुगतान न करने के कारण चार हवाई जहाज का संचालन रुका।
कॉफी डे - कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 64 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
टाटा मोटर्स - अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 26,961 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
फोर्टिस हेल्थकेयर - कंपनी ने सीईओ के रूप में आशुतोष रघुवंशी की नियुक्ति को मंजूरी दी।
अरबिंदो फार्मा - कंपनी ने तीसरी तिमाही में 712 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
वरुण बेवरेजेज - 3 राज्यों में पेप्सिको के फ्रेंचाइजी अधिकार हासिल करेगी।
सीएट - तमिलनाडु में हलोल संयंत्र की बढ़ी हुई क्षमता में उत्पादन शुरू किया।
सन फार्मा एडवांस्ड - कंपनी को जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज (मुंबई) के कमिश्नर से सर्विस टैक्स के भुगतान के लिए 46.04 करोड़ रुपये का डिमांड ऑर्डर मिला।
श्रीराम ईपीसी - कंपनी को झारखंड सरकार से 291.6 करोड़ रुपये के तीन ठेके मिले।
एचसीजी - कंपनी बीएससीसी हेल्थ में अपनी हिस्सेदारी 50.1% से बढ़ा कर 100% करेगी। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2019)
Add comment