शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) : आशुतोष रघुवंशी (Ashutosh Raghuvanshi) सीईओ नियुक्त

फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) ने आशुतोष रघुवंशी (Ashutosh Raghuvanshi) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

फोर्टिस हेल्थकेयर ने गुरुवार को घोषणा की है कि रघुवंशी 18 मार्च 2019 से कंपनी का सीईओ पद संभालेंगे। रघुवंशी भवदीप सिंह (Bhavdeep Singh) की जगह लेंगे।
इससे पहले आशुतोष रघुवंशी 18 से अधिक वर्षों तक नारायण हृदयालय समूह (Narayana Hrudayalaya Group) के साथ जुड़े रहे हैं, जहाँ वे नवंबर 2010 से ग्रुप सीईओ और नवंबर 2011 से प्रबंध निदेशक (एमडी) रहे थे। रघुवंशी नारायण हृदयालय समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष भी रहे हैं। वहाँ उनकी जिम्मेदारी एक सफल स्वास्थ्य संगठन बनाने के लिए संरचनाओं और प्रक्रियाएँ तैयार करने की थी।
रघुवंशी ने बॉम्बे हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, एमएस (सामान्य सर्जरी) से कार्डियो थोरैसिक सर्जरी में एम.सीएच. और महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, वर्धा, नागपुर विश्वविद्यालय से एमबीबीएस किया है।
उधर बीएसई में फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 134.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 135.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 135.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.60 रुपये या 0.45% की बढ़ोतरी के साथ 135.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"