खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें कोल इंडिया, सन फार्मा, हिंडाल्को, हिंदुस्तान कॉपर और आंध्र बैंक शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - कोल इंडिया, सन फार्मा, हिंडाल्को, क्रिसिल, एक्सेल रियल्टी, करुर वैश्य बैंक, एचएमटी, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज, एचईजी, ट्री हाउस, राइट्स, एनएलसी इंडिया, एनसीसी, राष्ट्रीय केमिकल्स, ट्रांसपोर्ट कॉर्प, हिंदुस्तान मोटर्स, इमामी रियल्टी, भारत रोड नेटवर्क, इंडियन होटल्स और जेकुमार इन्फ्रा
यूनाइटेड बैंक - बैंक ने सरकार को 181.73 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किये।
स्टेट ट्रेडिंग कॉर्प - कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर में 839 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इंडिया होम लोन - कंपनी पूँजी जुटाने के प्रस्ताव को मान्य किया।
आंध्र बैंक - बैंक को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 578.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - नकदी की कमी के कारण कंपनी ने 11 फरवरी को डिबेंचरों पर ऋण और बकाया का भुगतान नहीं किया।
गुजरात नर्मदा वैली - कंपनी का मुनाफा 227.88 करोड़ रुपये से घट कर 165.7 करोड़ रुपये रह गया।
इडेलवाइज फाइनेंशियल - एलियांज इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट ने इडेलवाइज प्राइवेट डेट प्लेटफॉर्म में रणनीतिक निवेश किया।
हिंदुस्तान कॉपर - कंपनी ने 19 करोड़ रुपये के मुकाबले 34.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
मंगलम ड्रग्स - कंपनी को तिमाही में 4.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2019)
Add comment