आवासीय वित्त कंपनी आवास फाइनेंशियर्स (Aavas Financiers) का शेयर आज अपने सर्वकालिक ऊपरी स्तर पर पहुँच गया।
बीएसई में आवास फाइनेंशियर्स का शेयर 906.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह कमजोरी के साथ 890.20 रुपये पर खुला। मगर शुरू से ही इसमें मजबूती आनी शुरू हो गयी, जिससे यह पौने 11 बजे के करीब 940.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा।
पौने 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 27.00 रुपये या 2.98% की बढ़ोतरी के साथ 933.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,288.25 करोड़ रुपये है।
बता दें कि 08 अक्टूबर 2018 को आवास फाइनेंशियर्स के शेयर ने बीएसई (BSE) पर आईपीओ भाव के मुकाबले 7.67% की गिरावट के साथ शुरुआत की थी। कंपनी का शेयर आईपीओ में रखे गये प्राइस बैंक के ऊपरी भाव (821 रुपये) की तुलना में 758 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था।
आवास फाइनेंशियर्स के आईपीओ (IPO) को 97% आवेदन ही मिले थे। पूर्ण सब्सक्राइब तक न होने के बावजूद कंपनी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले तीन महीनों में शेयर भाव में 35% की बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2019)
Add comment