खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें कोटक महिंद्रा बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, एनबीसीसी और कावेरी सीड शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - तिलकनगर इंडस्ट्रीज, सीएचपीएल इंडस्ट्रीज और सांग फ्राइड लैब्स
कोटक महिंद्रा बैंक - आईएनजी मॉरिशस बैंक में और हिस्सेदारी बेचेगी।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स - कंपनी ने हेलिकॉप्टर सैटकॉम समाधान के लिए ह्यूज इंडिया के साथ समझौता किया।
आरकॉम - कंपनी ने एरिक्सन को देने के लिए खाते में 260 करोड़ रुपये जारी करने के लिए ऋणदाताओं की मंजूरी माँगी।
तनेजा एयरोस्पेस - सेबी ने तनेजा एयरोस्पेस और 2 अन्य पर 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
कावेरी सीड - कंपनी ने कहा है कि आंध्र प्रदेश की सरकार ने कावेरी सीड सहित 14 कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिये हैं।
टाटा स्टील - कंपनी का बोर्ड 26 फरवरी को डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगा।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक - बैंक ने एसीकेओ जनरल इंश्योरेंस के साथ समझौता किया।
डायनामैटिक टेक - कंपनी ने वाणिज्यिक और रक्षा संबंधित क्षेत्र में भविष्य में संयुक्त अवसर तलाशने के लिए एसएएबी टेक के साथ करार किया।
एनबीसीसी - कंपनी ने वर्ल्ड एक्सपो-2020, दुबई और इसी तरह के अन्य कार्यों में कॉन्सेप्ट्यूलाइजिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन ऑफ इंडिया पैवेलियन के लिए एनबीसीसी डीडब्ल्यूसी-एलएलसी नामक सहायक इकाई शुरू की। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2019)
Add comment