खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डीएचएफएल, जेट एयरवेज, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।
डीएचएफएल - केयर ने कंपनी की रेटिंग हटा दी है। साथ ही इसके वाणिज्यिक पत्रों और शॉर्ट टर्म डिपॉजिट रेटिंग ए1+ से घटा कर ए1 कर दी है।
नितिन कास्टिंग्स - कंपनी ने शेयरों के उप-विभाजन के लिए 15 मार्च को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज - कंपनी ने राजेंद्र जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया।
मेटालिस्ट फोर्जिंग्स - कंपनी को तीसरी तिमाही में 63.82 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
न्यू टेक इंडिया - कंपनी ने सीएफओ के इस्तीफे की घोषणा की।
एचडीएफसी बैंक - बैंक ने सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया द्वारा 3,848 रुपये में जारी किये जाने वाले प्रत्येक 1,000 रुपये के 37,993 इक्विटी शेयर खरीदने के लिए करार किया।
भारती एयरटेल - कंपनी के बोर्ड ने 32,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
कोटक महिंद्रा बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में 5 आधार अंकों तक की कटौती की।
फोर्ब्स ऐंड कंपनी - बोर्ड ने प्रोजेक्ट विनिसिया में 50% हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दी।
जेट एयरवेज - कंपनी के 6 और विमानों का संचालन रुका। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2019)
Add comment