खबरों के अनुसार रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) के साथ लंबित स्पेक्ट्रम सौदे के लिए दूरसंचार विभाग (डीओटी) से अनापत्ति प्रमाण पत्र माँगा है।
खबर है कि कंपनी ने जियो के साथ सौदे के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए डीओटी सचिव अरुण सुंदरराजन को पत्र लिखा है। सौदे के तहत रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस जियो को अपने स्पेक्ट्रम बेचेगी। यह सौदा कंपनी के ऊपर चढ़े ऋण को चुकाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
पत्र में दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) द्वारा हाल के आदेश का हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया था कि अतीत की देनदारियाँ नये खरीदार के नहीं, बल्कि रिलायंस कम्युनिकेशंस की जिम्मेदारी हैं।
याद रहे कि फरवरी के अंतिम हफ्ते में एरिक्सन के बकाया ऋण मामले में उच्चतम न्यायालय ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष अनिल अंबानी और दो अन्य निदेशकों को अवमानना का दोषी करार देते हुए उन्हें 4 हफ्तों के अंदर एरिक्सन की 453 करोड़ रुपये की बकाया राशि लौटाने का आदेश दिया था। बकाया न लौटाने पर अनिल अंबानी को तीन महीने जेल में बिताने पड़ सकते हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में रिलायंस कम्युकेनिशंस का शेयर 6.64 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 6.70 रुपये पर खुला। सुबह 9.50 बजे के करीब यह एक दम सपाट 6.64 रुपये पर ही है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 28.70 रुपये और निचला स्तर 4.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2019)
Add comment