प्रमोटर द्वारा हिस्सेदारी बेचने की खबर का एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज (Endurance Technologies) के शेयर पर काफी नकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।
एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज के प्रमोटर अनुराग जैन (Anurag Jain) ऑफर-फॉर-सेल के जरिये 06 और 07 मार्च को कंपनी के 63,63,637 इक्विटी शेयरों (4.52% हिस्सेदारी) की बिक्री करेंगे। इश्यू में अतिरिक्त 41,89,051 इक्विटी शेयर (2.98% हिस्सेदारी) बेचने का प्रावधान भी रखा गया है।
बता दें इश्यू 06 मार्च को गैर-खुदरा निवेशकों और 07 मार्च को खुदरा निवेशकों के लिए खुलेगा। इश्यू में शेयरों के लिए 1,100 रुपये प्रति शेयर का भाव रखा गया है।
यह कदम भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की 75% के न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी के मानदंड को पूरा करने के लिए प्रमोटरों की हिस्सेदारी को कम करने के उद्देश्य से लिया उठाया गया है। इस समय कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 82.50% है।
दूसरी तरफ बीएसई में एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज का शेयर 1,263.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,152.80 रुपये पर खुला। सुबह 10.40 बजे के करीब यह 118.05 रुपये या 9.34% की गिरावट के साथ 1,145.45 रुपये पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 16,112.23 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,579.00 रुपये और निचला स्तर 1,065.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2019)
Add comment