दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) ने 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
इसके तिमाही मुनाफे में सालाना आधार पर 32.21% की बढ़त आयी। दवा कंपनी का मुनाफा 93.79 करोड़ रुपये के मुकाबले 124.00 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 853.3 करोड़ रुपये से 8.6% की बढ़त के साथ 927 करोड़ रुपये की रही।
गौरतलब है कि साल दर साल आधार पर ही जनवरी-मार्च तिमाही में एलेम्बिक फार्मा का अमेरिकी फॉर्मूलेशन व्यवसाय 7.9% बढ़ कर 313 करोड़ रुपये, घरेलू कारोबार 0.7% की गिरावट के साथ 302 करोड़ रुपये, शेष विश्व की आमदनी 32.3% की बढ़ोतरी के साथ 82 करोड़ रुपये और एपीआई कारोबार 16.2% अधिक 230 करोड़ रुपये का रहा। कंपनी का एबिटा 2.8% की मामूली बढ़त के साथ 178 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 109 आधार अंक गिर कर 19.2% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एलेम्बिक फार्मा के तिमाही नतीजों को सभी मामलों में अनुमान से कमजोर बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार उम्मीद से कम घरेलू फॉर्मूलेशन आमदनी और अधिक अन्य खर्चों से कंपनी के नतीजे प्रभावित हुए।
इस बीच बीएसई में एलेम्बिक फार्मा का शेयर 551.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 566.95 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान यह 568.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 0.50 रुपये या 0.09% की मामूली बढ़त के साथ 551.60 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,398.54 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 664.00 रुपये और निचला स्तर 412.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 मई 2019)
Add comment