
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें लार्सन ऐंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जी एंटरटेनमेंट, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल और केनरा बैंक शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - एशियन पेंट्स, केनरा बैंक, भारती इन्फ्राटेल, सागर सीमेंट्स, लिबर्टी शूज, क्वेस कॉर्प, मोनेट इस्पात, नेल्को, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, मोनसैंटो इंडिया, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज, सिंजीन इंटरनेशनल, रिलायंस निप्पॉन लाइफ, ओबेरॉय रियल्टी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, ट्यूब इन्वेस्टमेंट, न्यूजेन सॉफ्टवेयर, जुबिलेंट फूडवर्क्स, सिंडिकेट बैंक, करूर वैश्य बैंक, क्रॉम्पटन ग्रीव्स और श्रीराम ट्रांसपोर्ट
लार्सन ऐंड टुब्रो - कंपनी का तिमाही मुनाफा 21.2% की बढ़ोतरी के साथ 1,473 करोड़ रुपये हो गया।
हिंदुस्तान यूनिलीवर - कंपनी ने 14.2% की वृद्धि के साथ 1,755 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
जी एंटरटेनमेंट - कंपनी का तिमाही मुनाफा 62.6% बढ़ कर 530 करोड़ रुपये हो गया।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल - कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में 108.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
टोरेंट फार्मा - कंपनी ने 122 करोड़ रुपये के मुकाबले 223 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
एवरेस्ट इंडस्ट्रीज - कंपनी का तिमाही मुनाफा 16% घट कर 24.6 करोड़ रुपये रह गया।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस कैपिटल - एनएसई 27 सितंबर 2019 से दोनों शेयरों को एफएंडओ सेगमेंट से हटायेगा।
स्ट्राइड्स फार्मा - कंपनी को बेंगलुरु संयंत्र के लिए स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट मिली।
टीवी टुडे नेटवर्क - एनसीएलटी ने मेल टुडे न्यूजपेपर्स, इंडिया टुडे ऑनलाइन और टीवी टुडे नेटवर्क के बीच विलय योजना को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2019)
Add comment