शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : डॉ रेड्डीज, एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, अजंता फार्मा और पीवीआर

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डॉ रेड्डीज, एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, अजंता फार्मा और पीवीआर शामिल हैं।

डॉ रेड्डीज लैब्स - कंपनी को यूएसएफडीए से एक ईआईआर मिली।
बायोकॉन - कंपनी चाइना मेडिकल सिस्टम होल्डिंग्स की एक सहायक कंपनी के साथ लाइसेंस और आपूर्ति समझौता किया।
पंजाब नेशनल बैंक - केयर रेटिंग्स ने पंजाब नेशनल बैंक के बॉन्ड की रेटिंग "विकासशील निहितार्थों के साथ क्रेडिट वॉच" पर रखी है।
एसबीआई - एसबीआई ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर फॉर सेल की घोषणा की।
कॉफी डे एंटरप्राइजेज - एक्सचेंज ने कंपनी से उस खबर के संबंध में स्पष्टीकरण माँगा है, जिसमें कॉफी डे के दीर्घकालिक ऋणों के लिए आईसीआरए ने रेटिंग घटायी है।
पीवीआर - एक्सचेंज ने कंपनी से पीवीआर, एनवाई सिनेमाज द्वारा जीएसटी लाभ उपभोक्ताओं को न पहुँचाने की खबर पर स्पष्टीकरण माँगा है।
डीएचएफएल - कंपनी 197 करोड़ रुपये के डिबेंचरों पर ब्याज और मूलधन के भुगतान पर चूक गयी।
एलऐंडटी फाइनेंस - कंपनी वरीयता शेयरों के जरिये 150 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार करेगी।
पीआई इंडस्ट्रीज - कंपनी 345 करोड़ रुपये में इसाग्रो एशिया में पूरी हिस्सेदारी खरीदेगी।
अजंता फार्मा - कंपनी को डपाग्लिफ्लोजिन के लिए यूएसएफएडीए अस्थायी मंजूरी मिली। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"