खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डॉ रेड्डीज, एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, अजंता फार्मा और पीवीआर शामिल हैं।
डॉ रेड्डीज लैब्स - कंपनी को यूएसएफडीए से एक ईआईआर मिली।
बायोकॉन - कंपनी चाइना मेडिकल सिस्टम होल्डिंग्स की एक सहायक कंपनी के साथ लाइसेंस और आपूर्ति समझौता किया।
पंजाब नेशनल बैंक - केयर रेटिंग्स ने पंजाब नेशनल बैंक के बॉन्ड की रेटिंग "विकासशील निहितार्थों के साथ क्रेडिट वॉच" पर रखी है।
एसबीआई - एसबीआई ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर फॉर सेल की घोषणा की।
कॉफी डे एंटरप्राइजेज - एक्सचेंज ने कंपनी से उस खबर के संबंध में स्पष्टीकरण माँगा है, जिसमें कॉफी डे के दीर्घकालिक ऋणों के लिए आईसीआरए ने रेटिंग घटायी है।
पीवीआर - एक्सचेंज ने कंपनी से पीवीआर, एनवाई सिनेमाज द्वारा जीएसटी लाभ उपभोक्ताओं को न पहुँचाने की खबर पर स्पष्टीकरण माँगा है।
डीएचएफएल - कंपनी 197 करोड़ रुपये के डिबेंचरों पर ब्याज और मूलधन के भुगतान पर चूक गयी।
एलऐंडटी फाइनेंस - कंपनी वरीयता शेयरों के जरिये 150 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार करेगी।
पीआई इंडस्ट्रीज - कंपनी 345 करोड़ रुपये में इसाग्रो एशिया में पूरी हिस्सेदारी खरीदेगी।
अजंता फार्मा - कंपनी को डपाग्लिफ्लोजिन के लिए यूएसएफएडीए अस्थायी मंजूरी मिली। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2019)
Add comment