प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) ने 11 सितंबर से अपनी एक सहायक कंपनी बंद कर दी है।
विकास और परियोजना इंजीनियरिंग कंपनी ने कारोबारी कारणों से प्राज इंडस्ट्रीज (नामीबिया) को बंद कर दिया। कंपनी ने इससे ज्यादा सहायक इकाई को बंद करने के पीछे कारण नहीं बताये हैं।
बीएसई में प्राज इंडस्ट्रीज का शेयर 119.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 119.90 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 123.65 रुपये के पिछले एक महीने के शिखर तक चढ़ा। मगर इसके बाद बाजार में गिरावट के चलते कंपनी के शेयर में भी कमजोरी आयी, जिससे यह 114.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में प्राज इंडस्ट्रीज का शेयर 3.25 रुपये या 2.72% की कमजोरी के साथ 116.05 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,121.97 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 168.00 रुपये और निचला स्तर 82.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2019)
Add comment