खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एनबीसीसी और कैडिला हेल्थकेयर शामिल हैं।
करूर वैश्य बैंक - क्रिसिल ने कंपनी के जमा प्रमाणपत्र के कार्यक्रम पर "क्रिसिल ए1+" की फिर से पुष्टि की है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - क्रिसिल ने कंपनी के ऋण कार्यक्रमों और बैंक सुविधाओं पर अपनी "क्रिसिल एएए/स्थिर/क्रिसिल ए1+" रेटिंग की फिर से पुष्टि की है।
पंजाब नेशनल बैंक - बैंक को केंद्र सरकार से 3,000 करोड़ रुपये मिले।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक को केंद्र सरकार से 7,000 करोड़ रुपये की पूँजी प्राप्त हुई।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस - सुनील मेहता ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
कैडिला हेल्थकेयर - कंपनी जिपिटामैग दवा के अधिकार को मेडिक्योर को बेचेगी।
वॉकहार्ट - केयर ने दीर्घकालिक बैंक सुविधाओं की रेटिंग को संशोधित कर बीबीबी- से बीबी+ किया।
एनबीसीसी - कंपनी ने सरकार के साथ मणिपुर परियोजना के लिए 400 करोड़ रुपये का समझौता किया।
भारत रसायन - कंपनी ने 20 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
एमबीएल इन्फ्रा - शेयरधारकों ने 300 करोड़ रुपये तक की पूँजी जुटाने की मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2019)
Add comment