
दवा निर्माता कंपनी टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) अमेरिकी बाजार से अपने एक दवा की शीशियाँ वापस मँगा रही है।
मौजूदा अच्छे विनिर्माण मानदंडों से भिन्नता के कारण कंपनी अमेरिकी बाजार से उच्च रक्तचाप उपचार गोलियों की 73,896 बोतलें वापस मँगा रही हैं। कंपनी लोटार्टन पोटेशियम गोलियों की बोतलें वापस मँगा रही है, जिनमें एन-मिथाइलिट्रोसोब्यूट्रिक एसिड (एनएमबीए) की मात्रा अंतरिम स्वीकार्य स्तर (प्रति मिलियन 9.82) से अधिक पायी गयी है।
अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) के अनुसार यह एक क्लास II रिकॉल है, जिसमें एक उत्पाद के उपयोग से प्रतिकूल स्वास्थ्य परिणाम होने की संभावना होती है।
दूसरी तरफ बीएसई में टोरेंट फार्मा के शेयर ने 1,643.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,638.20 रुपये पर शुरुआत की। मगर कमजोर शुरुआत के बाद कंपनी के शेयर का रुख ऊपर की ओर है। सवा 10 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 42.80 रुपये या 2.60% की बढ़ोतरी के साथ 1,686.50 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 28,539.28 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,964.00 रुपये और निचला स्तर 1,453.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2019)
Add comment