अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने दवा कंपनी इंडोको रेमेडीज (Indoco Remedies) के संयंत्र का निरीक्षण किया है।
यूएसएफडीए ने 14 से 18 अक्टूबर तक कंपनी के हैदराबाद में स्थित क्लिनिकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (सीआरओ) का सफलतापूर्वक निरीक्षण किया और शून्य टिप्पणियाँ जारी की। यह इंडोको रेमेडीज के सीआरओ का लगातार पाँचवा सफल निरीक्षण रहा है।
इस खबर से शुक्रवार को कंपनी के शेयर को काफी सहारा मिला। बीएसई में इंडोको का शेयर 8.95 रुपये या 6.20% की बढ़ोतरी के साथ 153.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,394.70 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 238.00 रुपये और निचला स्तर 133.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2019)
Add comment