
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचसीएल टेक, डीएलएफ, यस बैंक, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - यस बैंक, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, वी-मार्ट रिटेल, जेके लक्ष्मी सीमेंट, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस
जिंदल सॉ - कंपनी का तिमाही मुनाफा 97.18 करोड़ रुपये से बढ़ कर 301 करोड़ रुपये हो गया।
एलजी बालकृष्णन - जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 23.6% की बढ़ोतरी के साथ 36.5 करोड़ रुपये रहा।
ब्लू डार्ट - कंपनी का तिमाही मुनाफा 35% गिर कर 14.6 करोड़ रुपये रह गया।
डीएलएफ - कंपनी ने डिबेंचरों के लिए 345 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान किया।
इलाहाबाद बैंक - बैंक ने आरबीआई रेपो रेट से जुड़े उत्पादों की ब्याज दर में कटौती की।
एस्टर डीएम - सहायक कंपनी के माध्यम से प्रीमियम हेल्थकेयर में 80% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया।
गार्डन रीच - कंपनी का तिमाही मुनाफा 4 गुने से अधिक 59 करोड़ रुपये रहा।
लॉरस लैब्स - मुनाफा 16.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 56.6 करोड़ रुपये रहा।
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स - अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को 521.71 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले।
एचसीएल टेक - एचसीएल टेक ने एक समर्पित गूगल क्लाउड व्यापार इकाई शुरू की। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2019)
Add comment