सोयाबीन वायदा (जनवरी) की कीमतों के 3,055-3,100 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं।
सीमित माँग के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोयाबीन की कीमतें 2,850-3,050 रुपये के दायरे में स्थिर हैं। हाल ही में सोयाबीन की कीमतों में बढ़ोतरी होने और सोया तेल की कीमतों में गिरावट के बाद मार्जिन कम होने के कारण मिलों द्वारा थोक मात्रा में सोयाबीन की खरीदारी कम की जा रही है। मध्य प्रदेश में प्लांट डिलीवरी के लिए सोयाबीन की कीमतें 2,950-3,050 रुपये के दायरे में है, जबकि महाराष्ट्र में प्लांट डिलीवरी के लिए सोयाबीन की कीमतें 3,050-3,200 रुपये के दायरे में हैं। रिफाइंड सोया तेल वायदा (जनवरी) की कीमतों के 722-732 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं। कमजोर माँग के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोया तेल की कीमतें 2 रुपये कम होकर 714 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम हो गयी हैं। अधिकांश थोक कारोबारी काफी कम खरीदारी कर रहे हैं इसके अतिरिक्त निकट भविष्य की माँग को पूरा करने के लिए देश के बंदरगाहों और पाइपलाइन में सोया तेल का पर्याप्त स्टॉक है। सीपीओ वायदा (दिसम्बर) की कीमतों में 555 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है। अधिक कीमतों पर कम माँग के कारण बेंचमार्क कांडला बंदरगाह पर रिफाइंड पॉम ऑयल कीमतें 3 रुपये की गिरावट के साथ 622 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम हो गयी हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नरमी के रुझान और बाजार में कमजोर माँग के कारण खाद्य तेलों में नरमी का रुझान है। सरसों वायदा (जनवरी) की कीमतों में हर तेजी के बाद बिकवाली का दबाव बरकरार रह सकता है और कीमतें नरमी के रुझान के साथ 3,950-4,000 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अनुकूल मौसम के कारण सरसों की नयी फसल से उत्पादन में वृद्धि की संभावना से कीमतों पर दबाव रह सकता है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2017)
Add comment