हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 7,200-7,500 रूपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
बसमतनगर के हाजिर बाजार में हल्दी की कीमतों में गिरावट हुई है, जबकि निजामाबाद, इरोद और डुग्गीराला में हल्दी की कीमतें सपाट हैं। कमजोर माँग के कारण बसमतनगर के हाजिर बाजार में हल्दी की कीमतों में 100 रूपये प्रति 100 किलो ग्राम की गिरावट हुई है। अनरू बाजारों में भी सुस्त कारोबार हो रहा है। जीरा वायदा (जनवरी) की कीमतें 2,10,00-2,16,00 रूपये के दायरे में साइडवेज कारोबार कर सकती हैं। माँग और अपूर्ति के बराबर होने के कारण उंझा, गोंदल और राजकोट में जीरे की कीमतों में स्थिरता है। लेकिन हाल ही में गुजरात के उत्पादन क्षेत्रों में हुई बारिश से जीरे की फसल को नुकसान हो सकता है। मौजूदा सीजन में अधिक क्षेत्र में बुआई से उत्पादन अधिक होने की संभावना बढ़ गयी है। धनिया वायदा (जनवरी) की कीमतों में 5,200 रूपये तक गिरावट हो सकती है। गुना और बरान के हाजिर बाजारों में धनिया की कीमतों में गिरावट हुई है, जबकि कोटा और रामगंज में कीमतों में स्थिरता है। सामान्य आवक के बीच कमजोर माँग के कारण गुना और बरान के हाजिर बाजारों में धनिया की कीमतों में 100 रूपये प्रति 100 किलो ग्राम की गिरावट हुई है। इलायची वायदा की कीमतों के 1,035-1,080 रूपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है। हाल के दिनों में आवक कम होने के कारण छोटी इलायची की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2017)
Add comment