सोयाबीन (फरवरी) वायदा कीमतों में 3,650-3,680 रुपये तक तेजी का रुझान रहने की संभावना है।
भारी ठंड के कारण पॉम ऑयल की कम माँग और सोया तेल की अधिक माँग के कारण मिलों के पास सोयाबीन की कम उपलब्धता के कारण हाजिर बाजारों में सोयाबीन की कीमतों में तेजी का रुझान है। कम कीमतों पर किसानों द्वारा हाजिर बाजारों में सोयाबीन की धीमी बिकवाली के कारण सोयाबीन की आवक कम हुई है और वे कीमतों में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं।
सरसों वायदा (जनवरी) की कीमतों के 3,890-3,930 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना है। सरसोंमील निर्यातकों और तेल मिलों की ओर से माँग में बढ़ोतरी के कारण कीमतों में तेजी का सेंटीमेंट है। लेकिन 31 दिसंबर तक किसानों, प्रोसेसरों, स्टॉकिस्टों और सरकारी एजेंसियों के पास लगभग 9.5 लाख टन के स्टॉक को देखते हुए कारोबारियों को सावधान रहने की जरूरत है। सरसों की नयी फसल की आवक फरवरी में शुरू होगी और मार्च में तेज हो जायेगी।
उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली के कारण सीपीओ वायदा (जनवरी) की कीमतों में नरमी का रुझान रह सकता है और कीमतों को 543 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। रुपये के कमजोर होने के कारण रिफाइंड सोया तेल (जनवरी) वायदा की कीमतों के 751 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। कारोबारियों की नजर आज जारी होने वाले मलेशियन पॉम ऑयल बोर्ड के उत्पादन, भंडार और निर्यात के आँकड़ों पर रहेगी। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2019)
Add comment