सोयाबीन वायदा (मई) की कीमतों के 3,750-3,800 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
बाजार सूत्रों के अनुसार भारत ने हाल ही में अर्जेंटिना से एक पोत सोयामील का आयात किया है और आगामी दिनों में एक अन्य पोत के आने की उम्मीद है। इन आयातित सोयामील को सीधे ईरान को निर्यात किया जायेगा। भारत ने पहली बार निर्यात के लिए अन्य देशों से सोयामील का आयात किया है। एक पोत में लगभग 40 हजार टन मील होता है।
सीपीओ वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 532-537 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना है। मलेशियन पॉम ऑयल बोर्ड के अनुसार मार्च में उत्पादन और भंडार के अनुमान से अधिक रहने के बाद बीएमडी में पॉम ऑयल की कीमतों में गिरावट हुई है और कीमतें एक हफ्ते के निचले स्तर पर पहुँच गयी। बोर्ड के अनुसार मार्च में मलेशियन पॉम ऑयल का भंडार फरवरी की तुलना में 4.6% की गिरावट के साथ 29.2 लाख टन रह गया है, जबकि उत्पादन 8.3% की बढ़ोतरी के साथ 16.7 लाख टन हो गया है। इस बीच मार्च में निर्यात फरवरी की तुलना में 22.4% बढ़कर 16.2 लाख टन हो गया है।
सरसों वायदा (मई) की कीमतों को 3,760 रुपये के स्तर पर सहारा रहने की संभावना है। भारतीय सरसों तेल उत्पादक संघ के अनुसार देश भर की सरसों मिलों ने मार्च में 9,50,000 टन सरसों की पेराई की है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 18.8% अधिक है। 2018-19 सीजन में नयी फसल की बढ़ती आवक और तेल मिलों की ओर से अधिक माँग के कारण पेराई में तेजी दर्ज की गयी है। किसानों, प्रोसेसरों, कारोबारियों और सरकारी एजेंसियों के पास लगभग 72 लाख टन सरसों का स्टॉक है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2019)
Add comment