सर्राफा में निचले स्तर पर खरीदारी होने की संभावना है।
पिछले कारोबार में एशियाई शेयर बाजारों के कमजोर होने और डॉलर में गिरावट के कारण सोने की कीमतों के एक हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद आज भी बढ़त देखी जा रही है। अमेरिकी रोजगार के कमजोर आँकड़ों के बाद कल डॉलर में गिरावट हुई है। एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 31,900 रुपये के स्तर पर सहारा और 32,450 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है।
चांदी में निचले स्तर पर खरीदारी हो सकती है और कीमतों में 37,600 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 38,300 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। फरवरी में अमेरिका निर्मित वस्तुओं के नये ऑर्डर्स में गिरावट हुई है और मैनुफैक्चरिंग सेक्टर भी धीमा हुआ है।
उधर ब्रिटिश संसद ने सोमवार को उस विधेयक को मंजूरी दे दी है जो सांसदों को 30 जून तक यूरोपीय यूनियन के साथ ब्रेक्जिट में देरी पर सहमत होने के प्रस्तावों को जाँच करने का अधिकार देता है। फरवरी के अंत तक चीन के सोना रिजर्व की वैल्यू 79.498 अरब डॉलर से कम होकर 78.525 अरब डॉलर हो गयी है। सोने की कीमतों में गिरावट के बाद चीन में सोने की फिजिकल माँग बढ़ गयी है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2019)
Add comment