सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों को 45,400 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 44,780 रुपये पर सहारा रह सकता है जबकि चांदी (मई) की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 67,690 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 66,900 रुपये पर सहारा रह सकता है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर अपरिवर्तित रखने और बेंचमार्क दरों को कम से कम 2,023 रुपये तक शून्य के आसपास रखने की बात दोहराये जाने के बाद डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में आज बढ़ोतरी हुई। सोने की हाजिर कीमतें 0.5% बढ़कर 1,752.41 डॉलर प्रति औसतन के नजदीक कारोबार कर रही हैं। अमेरिकी सोना वायदा 1.3% बढ़कर 1,748.80 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने बुधवार को कहा कि अर्थव्यवस्था लगभग 40 वर्षों में सबसे तेजी से बढ़त की ओर अग्रसर है, लेकिन इसके नीति निर्माताओं ने मुद्रास्फीति में वृद्धि के बावजूद अर्थव्यवस्था में तेजी रखने का वादा किया। डॉलर का सूचकांक 0.5% गिरकर 91.405 हो गया, जिससे गैर-अमेरिकी निवेशकों के लिए सोना सस्ता हो गया। अमेरिकी ट्रेजरी की यील्ड लंबी अवधि के अंत तक बनी रही, जबकि फेडरल रिजर्व के विचारों के बाद बुधवार को अल्पावधि ऋण पर यील्ड कम हो गयी।
एक रायटर पोल के अनुसार दो-तिहाई जापानी व्यवसायों को उम्मीद है कि बैंक ऑफ जापान इस सप्ताह केंद्रीय बैंक के विश्लेषण से आगे लंबी अवधि के ब्याज दर में वृद्धि को सीमित रखेगा और उन्हें स्थिर रखेगा। चांदी की कीमतें 0.7% बढ़कर 26.51 डॉलर रही। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2021)
Add comment