बेस मेटल की कीमतों में तेजी बरकरार रहने की संभावना है। अमेरिकी कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है।
बॉक्सिंग डे अवकाश के कारण आज एलएमई बंद है। ताबें की कीमतें 455-465 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 138-141 रुपये के दायरें में कारोबार कर सकती हैं। लेड की कीमतें 157-161 रुपये के दायरें कारोबार कर सकती हैं। जिंक की कीमतें 208-211 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल की कीमतें 760-780 रुपये के दायरे कारोबार कर सकती है। पिछले कारोबार में 5 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद स्टील के लिए माँग कम होने की आशंका से शंघाई में आज निकल की कीमतों में लगभग 2% की गिरावट हुई है। जापान के सबसे बड़े तांबा स्मेल्टर पैन पैसिफिक का अनुमान है कि अगले दो वर्षों में तांबे की कीमतों में 25% से अधिक बढ़ोतरी होगी। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2017)