अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के रुझान के कारण बेस मेटल की कीमतों के गिरावट के साथ खुलने की संभावना है।
तांबे की कीमतें 456-465 रुपये, एल्युमीनियम की कीमतें 141-143 रुपये, लेड की कीमतें 164-167 रुपये, जिंक की कीमतें 229-232 रुपये और निकल की कीमतें 885-900 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। अमेरिकी नीति निर्माताओं द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी का समर्थन किये जाने के बाद डॉलर के मजबूत होने से लंदन में तांबे की कीमतों गिरावट हुई है, लेकिन बेहतर वैश्विक वृद्धि के कारण माँग में बढ़ोतरी की संभावना हैं। कोमेक्स के वेयर हाउसों में तांबे का कुल भंडार 2,28,428 टन हो गया है। जबकि 2017 के प्रारंभ में कुल स्टॉक 90,000 टन से भी कम था। इस बीच चीन में लूनर नव वर्ष अवकाश के समाप्त होने के बाद कारोबारी धीरे-धीरे वापास आ रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2018)