बेस मेटल की कीमतों के सीमित दाय़रे में कारोबार करने की संभावना हैं।
तांबें की कीमतों को 460 रुपये स्तर पर सहारा और 467 रुपये बाधा रह सकती है। जापान की तांबा खनन कम्पनी निप्पॉन माइनिंग एंड सुमिटोमो ने इस वर्ष चिली स्थित अपनी खदान से खनन में 5,713 टन की बढ़ोतरी करने की योजना बनायी है। एलएमई में तााबा का भंडार 9,600 टन कम होकर 2,93,025 टन रह गया है जो पिछले तीन महीने में सबसे कम है। जिंक में सीमित दायरे में कारोबार की संभावना है। इसकी कीमतों को 206 रुपये के स्तर पर सहारा और 209.50 रुपये के स्तर पर अड़चन का सामना करना पड़ सकता है। लेड की कीमतें भी एक दायरे में रह सकती हैं। लेड की कीमतों को 156 रुपये के स्तर पर सहारा और 159.50 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। अप्रैल में चीन में रिफाइंड जिंक का उत्पादन 2.1% बढ़ा है। निकल की कीमतें 930 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 955 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 152-157 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। लंदन में एल्युमीनियम की भंडार में गिरावट के बावजूद बिकवाली के कारण कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 14 मई 2018)